Explanations:
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-176 के तहत राज्यपाल द्वारा विशेष संबोधन से संबंधित है। इस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यपाल विधानसभा के प्रत्येक आम चुनाव के प्रश्चात प्रथम सत्र के आरम्भ में तथा प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरम्भ में, विधानसभा में विशेष अभिभाषण करता है। अनुच्छेद-214- राज्यों के लिए उच्च न्यायालय से संबंधित अनुच्छेद-228- कुछ मामलों का उच्च न्यायालय को अंतरण की शक्ति। अनुच्छेद 150– संघ और राज्यों के बीच लेखाओं का प्रारूप।