Correct Answer:
Option B - गाँधी जी के विचारों का मूलमंत्र है `सत्य और अहिंसा '। अत: उनकी दृष्टि में आदर्श समाज अथवा राज्य वही हो सकता है, जो अहिंसा पर आधारित हो। अहिंसा पर आधारित राज्य के मुख्य लक्षण हैं─सत्य के प्रति सभी नागरिकों की अनन्य निष्ठा। ऐसा राज्य आत्मनिर्भर ग्राम समुदायों का संघ होगा जिसमें ऐच्छिक सहकारिता, परस्पर समान और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्वा का आधार होगी।
B. गाँधी जी के विचारों का मूलमंत्र है `सत्य और अहिंसा '। अत: उनकी दृष्टि में आदर्श समाज अथवा राज्य वही हो सकता है, जो अहिंसा पर आधारित हो। अहिंसा पर आधारित राज्य के मुख्य लक्षण हैं─सत्य के प्रति सभी नागरिकों की अनन्य निष्ठा। ऐसा राज्य आत्मनिर्भर ग्राम समुदायों का संघ होगा जिसमें ऐच्छिक सहकारिता, परस्पर समान और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्वा का आधार होगी।