search
Q: Which of the following types of groups can be formed in multi-grade situation ? बहु-कक्षा स्थिति में निम्नलिखित में से किस प्रकार के समूह बनाए जा सकते हैं? I. Grade- based Grouping I. ग्रेड-आधारित समूहीकरण II. Ability - based grouping II. योग्यता आधारित समूहीकरण
  • A. Only I/केवल I
  • B. Both I and II/I तथा II दोनों
  • C. Only II/केवल II
  • D. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
Correct Answer: Option B - बहुकक्षा स्थिति में ग्रेड-आधारित तथा योग्यता आधारित दोनों ही प्रकार के समूह बनाए जा सकते हैं। वह स्थिति जहाँ एक या अधिक कक्षाओं को मिलाकर एक ही कक्षा में बैठाया जाता है और एक ही शिक्षक द्वारा पढ़ाया जाता है, बहुश्रेणी कक्षा कहलाती है। बहुकक्षा में दो या दो से अधिक कक्षाओं के बच्चों को एक साथ पढ़ाने के लिए एक शिक्षक की आवश्यकता होती है। यह बेहतर सीखने की प्रक्रिया है क्योंकि समस्या-समाधान उच्च-स्तरीय सोच और सीखने के तरीकों का विकास आसानी से किया जा सकता है। छात्रों का प्रदर्शन: स्वस्थ सामाजिक सम्बन्धों, सकारात्मक दृष्टिकोण और उन्नत नेतृत्व सुनने, साझा करने आदि के विकास के कारण बढ़ता है। इसमें उम्र और क्षमताओं का मिश्रण छात्रों को एक दूसरे के सहयोग से सीखते हैं तथा छोटे बच्चे बड़े उम्र के बच्चों से सीखते है तथा वे उनसे सलाह भी ले सकते हैं।
B. बहुकक्षा स्थिति में ग्रेड-आधारित तथा योग्यता आधारित दोनों ही प्रकार के समूह बनाए जा सकते हैं। वह स्थिति जहाँ एक या अधिक कक्षाओं को मिलाकर एक ही कक्षा में बैठाया जाता है और एक ही शिक्षक द्वारा पढ़ाया जाता है, बहुश्रेणी कक्षा कहलाती है। बहुकक्षा में दो या दो से अधिक कक्षाओं के बच्चों को एक साथ पढ़ाने के लिए एक शिक्षक की आवश्यकता होती है। यह बेहतर सीखने की प्रक्रिया है क्योंकि समस्या-समाधान उच्च-स्तरीय सोच और सीखने के तरीकों का विकास आसानी से किया जा सकता है। छात्रों का प्रदर्शन: स्वस्थ सामाजिक सम्बन्धों, सकारात्मक दृष्टिकोण और उन्नत नेतृत्व सुनने, साझा करने आदि के विकास के कारण बढ़ता है। इसमें उम्र और क्षमताओं का मिश्रण छात्रों को एक दूसरे के सहयोग से सीखते हैं तथा छोटे बच्चे बड़े उम्र के बच्चों से सीखते है तथा वे उनसे सलाह भी ले सकते हैं।

Explanations:

बहुकक्षा स्थिति में ग्रेड-आधारित तथा योग्यता आधारित दोनों ही प्रकार के समूह बनाए जा सकते हैं। वह स्थिति जहाँ एक या अधिक कक्षाओं को मिलाकर एक ही कक्षा में बैठाया जाता है और एक ही शिक्षक द्वारा पढ़ाया जाता है, बहुश्रेणी कक्षा कहलाती है। बहुकक्षा में दो या दो से अधिक कक्षाओं के बच्चों को एक साथ पढ़ाने के लिए एक शिक्षक की आवश्यकता होती है। यह बेहतर सीखने की प्रक्रिया है क्योंकि समस्या-समाधान उच्च-स्तरीय सोच और सीखने के तरीकों का विकास आसानी से किया जा सकता है। छात्रों का प्रदर्शन: स्वस्थ सामाजिक सम्बन्धों, सकारात्मक दृष्टिकोण और उन्नत नेतृत्व सुनने, साझा करने आदि के विकास के कारण बढ़ता है। इसमें उम्र और क्षमताओं का मिश्रण छात्रों को एक दूसरे के सहयोग से सीखते हैं तथा छोटे बच्चे बड़े उम्र के बच्चों से सीखते है तथा वे उनसे सलाह भी ले सकते हैं।