Explanations:
बच्चों के संवेगात्मक विकास के लिए कक्षा कक्ष का प्रजातांत्रिक परिवेश आवश्यक है जिससे बच्चा विद्यालय में बच्चों के साथ समय गुजारने, एवं बच्चे के अभिजात समूह उसके दोस्त या खेलकूद के साथी होते हैं। यह परिवेश बच्चे को नकारात्मक भावों के सापेक्ष सकारात्मक भावों की महत्ता भी बताता है।