search
Q: Which of the following statements regarding the rivers of South India is correct? दक्षिण भारत की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
  • A. The Narmada River is flowing south of the Satpura Range. नर्मदा नदी सतपुड़ा श्रेणी के दक्षिण में बह रही है।
  • B. The Tapi River is flowing south of the Satpura Range. तापी नदी सतपुड़ा श्रेणी के दक्षिण में बह रही है
  • C. The Narmada is passing between the Vindhya and the Satpura Range. /नर्मदा, विंध्य और सतपुड़ा पर्वतमाला के बीच से गुजर रही है।
  • D. More than one of the above उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • E. None of the above /उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option D - नर्मदा नदी अमरकंटक पठार के पश्चिमी पाश्र्व से लगभग 1057 मीटर की ऊँचाई से निकलती है। दक्षिण में सतपुड़ा और उत्तर में विंध्याचल श्रेणियों के मध्य यह भ्रंश घाटी से बहती हुई संगमरमर की चट्टानों में खूबसूरत महाखड्ड और जबलपुर के निकट धुआँधार जल प्रपात बनाती है। लगभग 1312 किमी. दूरी तक बहने के बाद यह भड़ौच के दक्षिण में अरब सागर में मिलती है और 27 किमी. लम्बा ज्वारनदमुख बनाती है। तापी नदी सतपुड़ा श्रेणी के दक्षिणी में बह रही है। यह मध्य प्रदेश के बेतूल जिले में मुलताई से निकलती है।
D. नर्मदा नदी अमरकंटक पठार के पश्चिमी पाश्र्व से लगभग 1057 मीटर की ऊँचाई से निकलती है। दक्षिण में सतपुड़ा और उत्तर में विंध्याचल श्रेणियों के मध्य यह भ्रंश घाटी से बहती हुई संगमरमर की चट्टानों में खूबसूरत महाखड्ड और जबलपुर के निकट धुआँधार जल प्रपात बनाती है। लगभग 1312 किमी. दूरी तक बहने के बाद यह भड़ौच के दक्षिण में अरब सागर में मिलती है और 27 किमी. लम्बा ज्वारनदमुख बनाती है। तापी नदी सतपुड़ा श्रेणी के दक्षिणी में बह रही है। यह मध्य प्रदेश के बेतूल जिले में मुलताई से निकलती है।

Explanations:

नर्मदा नदी अमरकंटक पठार के पश्चिमी पाश्र्व से लगभग 1057 मीटर की ऊँचाई से निकलती है। दक्षिण में सतपुड़ा और उत्तर में विंध्याचल श्रेणियों के मध्य यह भ्रंश घाटी से बहती हुई संगमरमर की चट्टानों में खूबसूरत महाखड्ड और जबलपुर के निकट धुआँधार जल प्रपात बनाती है। लगभग 1312 किमी. दूरी तक बहने के बाद यह भड़ौच के दक्षिण में अरब सागर में मिलती है और 27 किमी. लम्बा ज्वारनदमुख बनाती है। तापी नदी सतपुड़ा श्रेणी के दक्षिणी में बह रही है। यह मध्य प्रदेश के बेतूल जिले में मुलताई से निकलती है।