Explanations:
समजातीय श्रेणी के यौगिकों के भौतिक गुणों में नियमित प्रवृत्ति देखी जाती है। इसका कारण उनके अणुओं में उपस्थित सदृश कार्यात्मक समूह और उनके मोलर द्रव्यमान में वृद्धि है। इनमें कार्बन परमाणुओं की संख्या बढ़ने पर गलनांक धीरे-धीरे बढ़ता है साथ ही अणुभार बढ़ने के कारण क्वथनांक भी बढ़ता है।