search
Q: Which of the following statements is not correct regarding the issuance of Ordinance by the President? राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश लाए जाने की शक्ति के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?
  • A. It is linked to the legislative powers of Parliament./यह संसद की विधायी शक्तियों से जुड़ा हुआ है।
  • B. Article 123 deals with it./अनुच्छेद 123 में इसका उल्लेख है।
  • C. It ceases to exist after six weeks of Parliament Session. /संसद के सत्र के दोबारा शुरू होने के 6 सप्ताह बाद यह निष्प्रभावी हो जाएगा।
  • D. President can never repeal it./राष्ट्रपति द्वारा इसे कभी वापिस नहीं लिया जा सकता।
Correct Answer: Option D - संविधान के अुच्छेद 123 के अनुसार, राष्ट्रपति संसद के विश्रांतिकाल में अध्यादेश प्रख्याति कर सकता है जिसका वही बल व प्रभाव होगा जो संसद के अधिनियम का होता है। अनुच्छेद 143(2) (ख) के अनुसार, राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश को किसी भी समय वापस लिया जा सकता है।
D. संविधान के अुच्छेद 123 के अनुसार, राष्ट्रपति संसद के विश्रांतिकाल में अध्यादेश प्रख्याति कर सकता है जिसका वही बल व प्रभाव होगा जो संसद के अधिनियम का होता है। अनुच्छेद 143(2) (ख) के अनुसार, राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश को किसी भी समय वापस लिया जा सकता है।

Explanations:

संविधान के अुच्छेद 123 के अनुसार, राष्ट्रपति संसद के विश्रांतिकाल में अध्यादेश प्रख्याति कर सकता है जिसका वही बल व प्रभाव होगा जो संसद के अधिनियम का होता है। अनुच्छेद 143(2) (ख) के अनुसार, राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश को किसी भी समय वापस लिया जा सकता है।