search
Q: Which of the following statements is NOT correct regarding the Constitution of India (Eighty-sixth Amendment) Act, 2002 ? भारत के संविधान (86वें संशोधन) अधिनियम, 2002 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
  • A. Free and compulsory education to all children of the age of 6 to 14 years in the manner as determine by the State was made a Fundamental Right under Article 21A. अनुच्छेद-21A के अंतर्गत् राज्य द्वारा निर्धारित ढंग से 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा को एक मौलिक अधिकार बनाया गया था।
  • B. It made the provision for early childhood care and education to children below the age of six years under Article 45 इसने अनुच्छेद-45 के अंतर्गत् छह वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा का प्रावधान बनाया।
  • C. Providing opportunities for education to his child or ward between the age of 6 and 14 year's was made a Fundamental Duty of a parent or guardian under Article 51A अनुच्छेद-51A के अंतर्गत् 6 और 14 वर्ष की आयु के बीच अपने बच्चे या आश्रित (वॉर्ड) को शिक्षा के अवसर प्रदान करना माता-पिता या अभिभावक का मौलिक कर्तव्य बनाया गया।
  • D. It made it binding for the Government of India to set up a nodal ministry to ensure effective implementation of these provisions under Article 75//अनुच्छेद-75 के अंतर्गत् इसने इन प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के लिए एक केंद्रीय (नोडल) मंत्रालय स्थापित करना बाध्यकारी बना दिया।
Correct Answer: Option D - भारत के 86 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के संबंध में विकल्प (d) सही नहीं है। अन्य सभी विकल्प सत्य है। • 86वां संविधान संशोधन विधेयक 12 दिसंबर, 2002 को पारित हुआ था। इस विधेयक के अनुसार 6 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के सभी बच्चों को राज्य द्वारा मौलिक अधिकार के रूप में प्राथमिक शिक्षा मुफ्त देने का प्रावधान है।
D. भारत के 86 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के संबंध में विकल्प (d) सही नहीं है। अन्य सभी विकल्प सत्य है। • 86वां संविधान संशोधन विधेयक 12 दिसंबर, 2002 को पारित हुआ था। इस विधेयक के अनुसार 6 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के सभी बच्चों को राज्य द्वारा मौलिक अधिकार के रूप में प्राथमिक शिक्षा मुफ्त देने का प्रावधान है।

Explanations:

भारत के 86 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के संबंध में विकल्प (d) सही नहीं है। अन्य सभी विकल्प सत्य है। • 86वां संविधान संशोधन विधेयक 12 दिसंबर, 2002 को पारित हुआ था। इस विधेयक के अनुसार 6 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के सभी बच्चों को राज्य द्वारा मौलिक अधिकार के रूप में प्राथमिक शिक्षा मुफ्त देने का प्रावधान है।