search
Q: Which of the following statements is correct with respect to compaction and consolidation? संहनन और संघनन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
  • A. Both compaction and consolidation improve the engineering properties of soil/संहनन और संघनन दोनों ही मृदा के इंजीनियरिंग गुणों में सुधार करते हैं।
  • B. Both compaction and consolidation degrade the engineering properties of soil./संहनन और संघनन दोनों ही मृदा के इंजीनियरिंग गुणों को खराब करते हैं।
  • C. Compaction releases pore water, whereas consolidation releases pore air./संहनन से रन्ध्र जल निकाला है,जबकि संघनन से रन्ध्र वायु निकलती है।
  • D. Compaction is valid for cohesive soils, whereas consolidation is applicable for all types of soils./संहनन-संसंजक मृदा के लिए मान्य है, जबकि संघनन सभी प्रकार की मृदा के लिए मान्य है।
Correct Answer: Option A - मृदा का वह गुण जिसके कारण उसका बैठाव होता है संहनन और संघनन के रूप में जाना जाता हैं। संघनन (Consolidation)- मृदा पर संरचना का भार पड़ने पर मृदा में उपस्थित पानी के निकास के कारण मृदा के आयतन में कमी और उसके फलस्वरूप उसमें होने वाला बैठाव संघनन कहलाता है। संहनन (Compaction)- कुटाई करने पर मृदा पिण्ड (Soil mass) में से वायु के निष्कासित होने व मृदा कणों के परस्पर नजदीक आने के कारण मृदा के आयतन में कमी की प्रक्रिया संहनन कहलाती है। ■ संघनन तथा संहनन दोनो ही मृदा के इंजीनियरिंग गुण को सुधारने की प्रक्रिया है।
A. मृदा का वह गुण जिसके कारण उसका बैठाव होता है संहनन और संघनन के रूप में जाना जाता हैं। संघनन (Consolidation)- मृदा पर संरचना का भार पड़ने पर मृदा में उपस्थित पानी के निकास के कारण मृदा के आयतन में कमी और उसके फलस्वरूप उसमें होने वाला बैठाव संघनन कहलाता है। संहनन (Compaction)- कुटाई करने पर मृदा पिण्ड (Soil mass) में से वायु के निष्कासित होने व मृदा कणों के परस्पर नजदीक आने के कारण मृदा के आयतन में कमी की प्रक्रिया संहनन कहलाती है। ■ संघनन तथा संहनन दोनो ही मृदा के इंजीनियरिंग गुण को सुधारने की प्रक्रिया है।

Explanations:

मृदा का वह गुण जिसके कारण उसका बैठाव होता है संहनन और संघनन के रूप में जाना जाता हैं। संघनन (Consolidation)- मृदा पर संरचना का भार पड़ने पर मृदा में उपस्थित पानी के निकास के कारण मृदा के आयतन में कमी और उसके फलस्वरूप उसमें होने वाला बैठाव संघनन कहलाता है। संहनन (Compaction)- कुटाई करने पर मृदा पिण्ड (Soil mass) में से वायु के निष्कासित होने व मृदा कणों के परस्पर नजदीक आने के कारण मृदा के आयतन में कमी की प्रक्रिया संहनन कहलाती है। ■ संघनन तथा संहनन दोनो ही मृदा के इंजीनियरिंग गुण को सुधारने की प्रक्रिया है।