search
Q: Which of the following statements is correct in the cpmtext of school and community partnership ? स्कूल और सामुदायिक भागीदारी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही हैं? I. Community and school partnership can be strengthened since school is an agency of society. I. समुदाय और स्कूल की साझेदारी को मजबूत किया जा सकता है क्योंकि स्कूल समाज की एक एजेंसी है। II. Education and training always harms the community. II. शिक्षा और प्रशिक्षण हमेशा समुदाय को नुकसान पहुँचाते हैं।
  • A. Both I and II/ I तथा II दोनों
  • B. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • C. Only I/केवल I
  • D. Only II/केवल II
Correct Answer: Option C - विद्यालय और सामुदायिक भागीदारी आज छात्रों को एक बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकती है और संघीय तथा राज्य शिक्षा जनादेश द्वारा निर्धारित अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए स्कूलों की माँगों को पूरा करने में भी मदद करती है। यह साझेदारी मौद्रिक और गैर-मौद्रिक सहायता प्रदान कर सकती है। अत: कहा जा सकता है कि स्कूल समाज की एक एजेंसी है जिसे समुदाय और विद्यालय की साझेदारी से मजबूत किया जा सकता है तथा यह कहना अनुचित होगा कि प्रशिक्षण हमेशा समुदाय को हानि पहुँचाता है क्योंकि प्रशिक्षण तो हमेशा ही समुदाय को आगे बढ़ाने का कार्य करता है।
C. विद्यालय और सामुदायिक भागीदारी आज छात्रों को एक बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकती है और संघीय तथा राज्य शिक्षा जनादेश द्वारा निर्धारित अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए स्कूलों की माँगों को पूरा करने में भी मदद करती है। यह साझेदारी मौद्रिक और गैर-मौद्रिक सहायता प्रदान कर सकती है। अत: कहा जा सकता है कि स्कूल समाज की एक एजेंसी है जिसे समुदाय और विद्यालय की साझेदारी से मजबूत किया जा सकता है तथा यह कहना अनुचित होगा कि प्रशिक्षण हमेशा समुदाय को हानि पहुँचाता है क्योंकि प्रशिक्षण तो हमेशा ही समुदाय को आगे बढ़ाने का कार्य करता है।

Explanations:

विद्यालय और सामुदायिक भागीदारी आज छात्रों को एक बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकती है और संघीय तथा राज्य शिक्षा जनादेश द्वारा निर्धारित अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए स्कूलों की माँगों को पूरा करने में भी मदद करती है। यह साझेदारी मौद्रिक और गैर-मौद्रिक सहायता प्रदान कर सकती है। अत: कहा जा सकता है कि स्कूल समाज की एक एजेंसी है जिसे समुदाय और विद्यालय की साझेदारी से मजबूत किया जा सकता है तथा यह कहना अनुचित होगा कि प्रशिक्षण हमेशा समुदाय को हानि पहुँचाता है क्योंकि प्रशिक्षण तो हमेशा ही समुदाय को आगे बढ़ाने का कार्य करता है।