search
Q: Which of the following statements correctly describes the reason for paying tax to the government? निम्नलिखित में से कौन सा कथन सरकार को कर का भुगतान करने का सही कारण बताता है? I. The provide public services like defence, parks, subsidesy the government. I. सरकार द्वारा रक्षा, पार्वâ, सब्सिडी जैसी सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए। II. To use it for rehabilitation of people after natural calamities. II. प्राकृतिक आपदाओं के बाद लोगों के पुनर्वास के लिए इसका उपयोग करना।
  • A. Both I and II/I तथा II दोनों
  • B. Only II/केवल II
  • C. Only I/केवल I
  • D. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
Correct Answer: Option A - किसी राज्य सरकार द्वारा व्यक्तियों या विविध संस्था से जो अधिभार या धन लिया जाता है उसे कर या टैक्स कहते है। अर्थात् कर लोगों द्वारा किया जाने वाला अनिवार्य भुगतान है। यदि कोई व्यक्ति कर का भुगतान नहीं करता है, तो उसे कानून द्वारा दंडित भी किया जाता है। कर सरकार की आय का मुख्य स्त्रोत है, तथा आय, संपत्ति तथा किसी वस्तु की खरीद के समय कर लगाया जाता है। सरकार को कर का भुगतान करने का सही कारण इस प्रकार निम्नलिखित है– (1) सरकार द्वारा रक्षा पार्क, सब्सिडी, जैसी सार्वजनिक सेवाएँ प्रदान करने के लिए तथा (2) प्राकृतिक आपदाओं के बाद लोगों के पुनर्वास के लिए इसका उपयोग करना ।
A. किसी राज्य सरकार द्वारा व्यक्तियों या विविध संस्था से जो अधिभार या धन लिया जाता है उसे कर या टैक्स कहते है। अर्थात् कर लोगों द्वारा किया जाने वाला अनिवार्य भुगतान है। यदि कोई व्यक्ति कर का भुगतान नहीं करता है, तो उसे कानून द्वारा दंडित भी किया जाता है। कर सरकार की आय का मुख्य स्त्रोत है, तथा आय, संपत्ति तथा किसी वस्तु की खरीद के समय कर लगाया जाता है। सरकार को कर का भुगतान करने का सही कारण इस प्रकार निम्नलिखित है– (1) सरकार द्वारा रक्षा पार्क, सब्सिडी, जैसी सार्वजनिक सेवाएँ प्रदान करने के लिए तथा (2) प्राकृतिक आपदाओं के बाद लोगों के पुनर्वास के लिए इसका उपयोग करना ।

Explanations:

किसी राज्य सरकार द्वारा व्यक्तियों या विविध संस्था से जो अधिभार या धन लिया जाता है उसे कर या टैक्स कहते है। अर्थात् कर लोगों द्वारा किया जाने वाला अनिवार्य भुगतान है। यदि कोई व्यक्ति कर का भुगतान नहीं करता है, तो उसे कानून द्वारा दंडित भी किया जाता है। कर सरकार की आय का मुख्य स्त्रोत है, तथा आय, संपत्ति तथा किसी वस्तु की खरीद के समय कर लगाया जाता है। सरकार को कर का भुगतान करने का सही कारण इस प्रकार निम्नलिखित है– (1) सरकार द्वारा रक्षा पार्क, सब्सिडी, जैसी सार्वजनिक सेवाएँ प्रदान करने के लिए तथा (2) प्राकृतिक आपदाओं के बाद लोगों के पुनर्वास के लिए इसका उपयोग करना ।