search
Q: The confluence of the rivers Son and Ganga is located in which district of Bihar?/सोन और गंगा नदी का संगम बिहार के किस जिले में स्थित है?
  • A. Patna/बक्सर
  • B. Patna/पटना
  • C. Bhojpur/भोजपुर
  • D. Nalanda/नालन्दा
Correct Answer: Option B - सोन और गंगा नदी का संगम बिहार के पटना जिले में स्थित है। गंगा उत्तराखण्ड के उत्तर काशी जिले के गंगोत्री ग्लेशियर से भागरथी के नाम से निकलती है। गंगा नदी बक्सर के पास चौसा में बिहार की सीमा में प्रवेश करती है। सोन-नदी का उद्गम गोंडवाना क्षेत्र में स्थित मैकाल शृंखला के अमरकंटक पर्वत से हुआ है, यह कैमूर के पठार के दक्षिण से बिहार में प्रवेश करती है। सोन नदी झारखण्ड के पलामू तथा बिहार के रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर तथा पटना जिले की पश्चिम सीमा बनाती हुई प्रवाहित होती है और पटना से लगभग 16 किमी. दूर दानापुर के निकट हरदी छपरा गाँव के पास गंगा में मिल जाती है।
B. सोन और गंगा नदी का संगम बिहार के पटना जिले में स्थित है। गंगा उत्तराखण्ड के उत्तर काशी जिले के गंगोत्री ग्लेशियर से भागरथी के नाम से निकलती है। गंगा नदी बक्सर के पास चौसा में बिहार की सीमा में प्रवेश करती है। सोन-नदी का उद्गम गोंडवाना क्षेत्र में स्थित मैकाल शृंखला के अमरकंटक पर्वत से हुआ है, यह कैमूर के पठार के दक्षिण से बिहार में प्रवेश करती है। सोन नदी झारखण्ड के पलामू तथा बिहार के रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर तथा पटना जिले की पश्चिम सीमा बनाती हुई प्रवाहित होती है और पटना से लगभग 16 किमी. दूर दानापुर के निकट हरदी छपरा गाँव के पास गंगा में मिल जाती है।

Explanations:

सोन और गंगा नदी का संगम बिहार के पटना जिले में स्थित है। गंगा उत्तराखण्ड के उत्तर काशी जिले के गंगोत्री ग्लेशियर से भागरथी के नाम से निकलती है। गंगा नदी बक्सर के पास चौसा में बिहार की सीमा में प्रवेश करती है। सोन-नदी का उद्गम गोंडवाना क्षेत्र में स्थित मैकाल शृंखला के अमरकंटक पर्वत से हुआ है, यह कैमूर के पठार के दक्षिण से बिहार में प्रवेश करती है। सोन नदी झारखण्ड के पलामू तथा बिहार के रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर तथा पटना जिले की पश्चिम सीमा बनाती हुई प्रवाहित होती है और पटना से लगभग 16 किमी. दूर दानापुर के निकट हरदी छपरा गाँव के पास गंगा में मिल जाती है।