search
Q: Which of the following statements are correct with respect to Arunachal Himalaya? Statement 1: These extend from the east of the Bhutan Himalayas up to the Diphu pass in the east. Statement 2: The general direction of the mountain range is from southwest to northeast. Statement 3: Some of the important mountain peaks of the region are K2 and Annapurna. Statement 4: These ranges are dissected by fast-flowing rivers from the north to the south, forming deep gorges./अरुणाचल हिमालय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं? कथन 1: यह भूटान हिमालय के पूर्व से लेकर पूर्व में दीफू दर्रे ((Diphu pass) तक फैला हुआ है। कथन 2: पर्वत शृंखला की सामान्य दिशा दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर है। कथन 3 : इस क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण पर्वत चोटियाँ K2 और अन्नपूर्णा हैं। कथन 4 : ये श्रेणियाँ उत्तर से दक्षिण की ओर ते़ज बहने वाली नदियों द्वारा विच्छेदित हैं, जिससे गहरी घाटियाँ बनती हैं।
  • A. Statements 2, 3 and 4 are correct./कथन 2, 3 और 4 सही हैं।
  • B. Statements 1, 2 and 3 are correct. Correct/कथन 1, 2 और 3 सही हैं।
  • C. Only statements 2 and 3 are correct./केवल कथन 2 और 3 सही हैं।
  • D. Statements 1, 2 and 4 are correct./कथन1, 2 और 4 सही हैं।
Correct Answer: Option D - अरुणाचल हिमालय पश्चिम में भूटान से लेकर पूर्व में दीफू दर्रे तक फैला हुआ है, जिसकी सामान्य दिशा दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर है। इस श्रेणी को उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर बहने वाली नदियाँ (सियांग, सुबनसिरी, कार्मेग आदि) द्वारा विच्छेदित किया जाता है। ध्यातव्य है कि इस श्रेणी में कांग्टो चोटी, गोरिचेन चोटी, लंगर तथा डैंथन चोटी पाई जाती है न कि K2 और अन्नपूर्णा। अत: स्पष्ट है कि कथन 1, 2 और 4 सही है।
D. अरुणाचल हिमालय पश्चिम में भूटान से लेकर पूर्व में दीफू दर्रे तक फैला हुआ है, जिसकी सामान्य दिशा दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर है। इस श्रेणी को उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर बहने वाली नदियाँ (सियांग, सुबनसिरी, कार्मेग आदि) द्वारा विच्छेदित किया जाता है। ध्यातव्य है कि इस श्रेणी में कांग्टो चोटी, गोरिचेन चोटी, लंगर तथा डैंथन चोटी पाई जाती है न कि K2 और अन्नपूर्णा। अत: स्पष्ट है कि कथन 1, 2 और 4 सही है।

Explanations:

अरुणाचल हिमालय पश्चिम में भूटान से लेकर पूर्व में दीफू दर्रे तक फैला हुआ है, जिसकी सामान्य दिशा दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर है। इस श्रेणी को उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर बहने वाली नदियाँ (सियांग, सुबनसिरी, कार्मेग आदि) द्वारा विच्छेदित किया जाता है। ध्यातव्य है कि इस श्रेणी में कांग्टो चोटी, गोरिचेन चोटी, लंगर तथा डैंथन चोटी पाई जाती है न कि K2 और अन्नपूर्णा। अत: स्पष्ट है कि कथन 1, 2 और 4 सही है।