Correct Answer:
Option D - अरुणाचल हिमालय पश्चिम में भूटान से लेकर पूर्व में दीफू दर्रे तक फैला हुआ है, जिसकी सामान्य दिशा दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर है। इस श्रेणी को उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर बहने वाली नदियाँ (सियांग, सुबनसिरी, कार्मेग आदि) द्वारा विच्छेदित किया जाता है। ध्यातव्य है कि इस श्रेणी में कांग्टो चोटी, गोरिचेन चोटी, लंगर तथा डैंथन चोटी पाई जाती है न कि K2 और अन्नपूर्णा। अत: स्पष्ट है कि कथन 1, 2 और 4 सही है।
D. अरुणाचल हिमालय पश्चिम में भूटान से लेकर पूर्व में दीफू दर्रे तक फैला हुआ है, जिसकी सामान्य दिशा दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर है। इस श्रेणी को उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर बहने वाली नदियाँ (सियांग, सुबनसिरी, कार्मेग आदि) द्वारा विच्छेदित किया जाता है। ध्यातव्य है कि इस श्रेणी में कांग्टो चोटी, गोरिचेन चोटी, लंगर तथा डैंथन चोटी पाई जाती है न कि K2 और अन्नपूर्णा। अत: स्पष्ट है कि कथन 1, 2 और 4 सही है।