search
Q: Which of the following statements are correct in the context of teacher-centrd classroom? शिक्षक-केन्द्रित कक्षा के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? I. Teachers praised children for asking questions in class. I. शिक्षकों ने कक्षा में प्रश्न पूछने के लिए बच्चों की प्रशंसा की। II. Memorization was more important than understanding. II. याद रखना समझने से ज्यादा महत्वपूर्ण था।
  • A. Only II/केवल II
  • B. Only I/केवल I
  • C. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • D. Both I and II/I तथा II दोनों
Correct Answer: Option A - शिक्षक केन्द्रित शिक्षा के अन्तर्गत शिक्षक की प्रधानता होती है तथा छात्र निष्क्रिय रहते हे। इसमें छात्र श्रोता के समान शिक्षक की बात सुना करते है। बच्चों से अपेक्षा होती है कि वे शिक्षक की आज्ञा का पालन करेगें और अनुशासन में रहेंगे। पढ़ाने का यह तरीका उच्च वर्गोंं के लिए तो ठीक कहा जा सकता है किंतु प्राथमिक वर्ग के बच्चों के लिए उपयोगी नहीं है। क्योंकि शिक्षक केन्द्रित कक्षा में याद रखना सीखने से ज्यादा महत्वपूर्ण था और प्राथमिक कक्षा के बच्चे सीखना चाहते हैं वे शिक्षकों से प्रशंसा की उम्मीद करते है परन्तु शिक्षक केन्द्रित कक्षा में प्रश्न पूछने के लिए बच्चों की प्रशंसा नहीं की जाती है अत: केवल घ्घ् सही है।
A. शिक्षक केन्द्रित शिक्षा के अन्तर्गत शिक्षक की प्रधानता होती है तथा छात्र निष्क्रिय रहते हे। इसमें छात्र श्रोता के समान शिक्षक की बात सुना करते है। बच्चों से अपेक्षा होती है कि वे शिक्षक की आज्ञा का पालन करेगें और अनुशासन में रहेंगे। पढ़ाने का यह तरीका उच्च वर्गोंं के लिए तो ठीक कहा जा सकता है किंतु प्राथमिक वर्ग के बच्चों के लिए उपयोगी नहीं है। क्योंकि शिक्षक केन्द्रित कक्षा में याद रखना सीखने से ज्यादा महत्वपूर्ण था और प्राथमिक कक्षा के बच्चे सीखना चाहते हैं वे शिक्षकों से प्रशंसा की उम्मीद करते है परन्तु शिक्षक केन्द्रित कक्षा में प्रश्न पूछने के लिए बच्चों की प्रशंसा नहीं की जाती है अत: केवल घ्घ् सही है।

Explanations:

शिक्षक केन्द्रित शिक्षा के अन्तर्गत शिक्षक की प्रधानता होती है तथा छात्र निष्क्रिय रहते हे। इसमें छात्र श्रोता के समान शिक्षक की बात सुना करते है। बच्चों से अपेक्षा होती है कि वे शिक्षक की आज्ञा का पालन करेगें और अनुशासन में रहेंगे। पढ़ाने का यह तरीका उच्च वर्गोंं के लिए तो ठीक कहा जा सकता है किंतु प्राथमिक वर्ग के बच्चों के लिए उपयोगी नहीं है। क्योंकि शिक्षक केन्द्रित कक्षा में याद रखना सीखने से ज्यादा महत्वपूर्ण था और प्राथमिक कक्षा के बच्चे सीखना चाहते हैं वे शिक्षकों से प्रशंसा की उम्मीद करते है परन्तु शिक्षक केन्द्रित कक्षा में प्रश्न पूछने के लिए बच्चों की प्रशंसा नहीं की जाती है अत: केवल घ्घ् सही है।