search
Q: Which of the following statements are correct about policies for marginalization? हाशिए पर होने के लिए नीतियों के बारे निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? I. Government provides subsidized hostels for students from merginalized communities. I.सरकार हाशिए के समुदायों के छात्रों के लिए रियायती छात्रावास प्रदान करती है। II. Reservation policy so that they get equal opportiunities in education and jobs. II. आरक्षण नीति ताकि उन्हें शिक्षा और नौकरियों में समान अवसर मिले। III. They get profit in taxes and games. III. उन्हें करों और खेलों में लाभ मिलता है।
  • A. I and III/I तथा III
  • B. II and III/II तथा III
  • C. Only I/केवल I
  • D. I and II/I तथा II
Correct Answer: Option D - ‘‘हाशिए का समाज’’ से तात्पर्य एक ऐसा वर्ग से होता है, जो किसी न किसी रूप में वंचना एवं वर्चनाओं का शिकार है। यह वंचना सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, कानूनी, भाषायी, जेंडर या जाति आधारित किसी भी प्रकार की हो सकती है। हाशिये पर होने के लिए नीतियों के बारे निम्नलिखित कथन सत्य है- सरकार हाशिये के समुदायों के छात्रों के लिए रियायती छात्रावास प्रदान करती है। आरक्षण नीति देती है ताकि उन्हें शिक्षा और नौकरियों में समान अवसर मिले। राष्ट्रीय संसाधनों तक पहुँच उपलब्ध कराती है मानवाधिकार के उल्लद्यंन पर रोक लगाती है तथा पौष्टिक भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएँ भी देती है।
D. ‘‘हाशिए का समाज’’ से तात्पर्य एक ऐसा वर्ग से होता है, जो किसी न किसी रूप में वंचना एवं वर्चनाओं का शिकार है। यह वंचना सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, कानूनी, भाषायी, जेंडर या जाति आधारित किसी भी प्रकार की हो सकती है। हाशिये पर होने के लिए नीतियों के बारे निम्नलिखित कथन सत्य है- सरकार हाशिये के समुदायों के छात्रों के लिए रियायती छात्रावास प्रदान करती है। आरक्षण नीति देती है ताकि उन्हें शिक्षा और नौकरियों में समान अवसर मिले। राष्ट्रीय संसाधनों तक पहुँच उपलब्ध कराती है मानवाधिकार के उल्लद्यंन पर रोक लगाती है तथा पौष्टिक भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएँ भी देती है।

Explanations:

‘‘हाशिए का समाज’’ से तात्पर्य एक ऐसा वर्ग से होता है, जो किसी न किसी रूप में वंचना एवं वर्चनाओं का शिकार है। यह वंचना सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, कानूनी, भाषायी, जेंडर या जाति आधारित किसी भी प्रकार की हो सकती है। हाशिये पर होने के लिए नीतियों के बारे निम्नलिखित कथन सत्य है- सरकार हाशिये के समुदायों के छात्रों के लिए रियायती छात्रावास प्रदान करती है। आरक्षण नीति देती है ताकि उन्हें शिक्षा और नौकरियों में समान अवसर मिले। राष्ट्रीय संसाधनों तक पहुँच उपलब्ध कराती है मानवाधिकार के उल्लद्यंन पर रोक लगाती है तथा पौष्टिक भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएँ भी देती है।