search
Q: Which of the following statement is correct? निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ? I. Prarthana Samaj was established in 1867. I. प्रार्थना समाज 1867 में स्थापित किया गया था। II. Aligarh Muslim University was founded by Moulana Abul Kalam Azad. II. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना मौलाना अबुल कलाम आजाद ने की थी।
  • A. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • B. Only II/केवल II
  • C. Both I and II/I तथा II दोनों
  • D. Only I/केवल I
Correct Answer: Option D - प्रार्थना समाज की स्थापना के केशवचन्द्र सेन की प्रेरणा से आत्माराम पांडुरंग ने 31 मार्च, 1867 को बंबई में की थी। जबकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना 1920 में हुई। सर सैयद अहमद खाँ ने जनवरी 1875 ई. में मोहम्मडन एग्ंलो ओरिएंटल स्कूल की स्थापना की 1878 ई. में यह कॉलेज बन गया और यही कॉलेज आगे चलकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से स्थापित हुआ।
D. प्रार्थना समाज की स्थापना के केशवचन्द्र सेन की प्रेरणा से आत्माराम पांडुरंग ने 31 मार्च, 1867 को बंबई में की थी। जबकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना 1920 में हुई। सर सैयद अहमद खाँ ने जनवरी 1875 ई. में मोहम्मडन एग्ंलो ओरिएंटल स्कूल की स्थापना की 1878 ई. में यह कॉलेज बन गया और यही कॉलेज आगे चलकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से स्थापित हुआ।

Explanations:

प्रार्थना समाज की स्थापना के केशवचन्द्र सेन की प्रेरणा से आत्माराम पांडुरंग ने 31 मार्च, 1867 को बंबई में की थी। जबकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना 1920 में हुई। सर सैयद अहमद खाँ ने जनवरी 1875 ई. में मोहम्मडन एग्ंलो ओरिएंटल स्कूल की स्थापना की 1878 ई. में यह कॉलेज बन गया और यही कॉलेज आगे चलकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से स्थापित हुआ।