Correct Answer:
Option B - अवक्षेपण अघुलनशील लवण पैदा करती है। अवक्षेपण एक प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है, जो जलीय घोल में होती है। जब दो आयन एक साथ अघुलनशील लवण बनाते हैं। अवक्षेपण का उपयोग किसी अभिक्रिया के दौरान अभिक्रिया के उत्पादों को अलग करने के लिए किया जाता है। ऑक्सीजन का योग (वृद्धि) या हाइड्रोजन का ह्रास उपचयन की क्रिया कहलाती है। इस अभिक्रिया में किसी तत्व या यौगिक में विद्युत ऋणात्मक परमाणुओं का अनुपात बढ़ जाता है तथा धनात्मक परमाणुओं का अनुपात घट जाता है। अत: कथन I एवं कथन II दोनों सत्य हैं।
B. अवक्षेपण अघुलनशील लवण पैदा करती है। अवक्षेपण एक प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है, जो जलीय घोल में होती है। जब दो आयन एक साथ अघुलनशील लवण बनाते हैं। अवक्षेपण का उपयोग किसी अभिक्रिया के दौरान अभिक्रिया के उत्पादों को अलग करने के लिए किया जाता है। ऑक्सीजन का योग (वृद्धि) या हाइड्रोजन का ह्रास उपचयन की क्रिया कहलाती है। इस अभिक्रिया में किसी तत्व या यौगिक में विद्युत ऋणात्मक परमाणुओं का अनुपात बढ़ जाता है तथा धनात्मक परमाणुओं का अनुपात घट जाता है। अत: कथन I एवं कथन II दोनों सत्य हैं।