Explanations:
धनात्मक बंकन आघूर्ण को अवतलन (सेगिंग) कहते है। धरन की काट (x–x) पर धन (+ve) घूर्ण उसे नीचे की ओर झुकाता है या धरन का अवतलन करता है। इस प्रकार के घूर्ण अवतलन घूर्ण कहलाते है। इसके विपरीत धरन की किसी काट (x–x) पर ऋण (–Ve) घूर्ण धरन को ऊपर की ओर झुकाता है या धरन का उत्तलन (hogging) करता है। इस प्रकार के घूर्ण उत्तलन घूर्ण कहलाते है।