search
Q: Which of the following programme is launched by NCERT ? निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम एनसीईआरटी द्वारा शुरु किया गया है? I. Special orientation program for primary Teacher (SOPT) I. प्राथमिक शिक्षक के लिए विशेष उन्मुखीकरण कार्यक्रम (SOPT) II. District primary education programme (DPEP) II. जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम III. Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) III. सर्व शिक्षा अभियान
  • A. Only I/केवल I
  • B. Only III/केवल III
  • C. I and III/I तथा III
  • D. I, II and III/I, II और III
Correct Answer: Option A - एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए विशेष अभिविन्यास कार्यक्रम शुरू किया गया है। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों के विशेष अनुस्थापन हेतु चलायी जा रही प्रायोजित योजना को (SOPT - Special officiate programme for primary Teachers) के नाम से जाना जाता है। NCERT को शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराने के अतिरिक्त इस योजना के क्रियान्वयन, संगठन, प्रबन्ध तथा अनुरीक्षण का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। इसके अन्तर्गत अध्यापकों को विद्यार्थी/शिक्षार्थी केन्द्रित अधिगम अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
A. एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए विशेष अभिविन्यास कार्यक्रम शुरू किया गया है। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों के विशेष अनुस्थापन हेतु चलायी जा रही प्रायोजित योजना को (SOPT - Special officiate programme for primary Teachers) के नाम से जाना जाता है। NCERT को शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराने के अतिरिक्त इस योजना के क्रियान्वयन, संगठन, प्रबन्ध तथा अनुरीक्षण का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। इसके अन्तर्गत अध्यापकों को विद्यार्थी/शिक्षार्थी केन्द्रित अधिगम अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

Explanations:

एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए विशेष अभिविन्यास कार्यक्रम शुरू किया गया है। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों के विशेष अनुस्थापन हेतु चलायी जा रही प्रायोजित योजना को (SOPT - Special officiate programme for primary Teachers) के नाम से जाना जाता है। NCERT को शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराने के अतिरिक्त इस योजना के क्रियान्वयन, संगठन, प्रबन्ध तथा अनुरीक्षण का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। इसके अन्तर्गत अध्यापकों को विद्यार्थी/शिक्षार्थी केन्द्रित अधिगम अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।