Explanations:
मोतियाबिन्द आँखों का एक सामान्य रोग है। आँखों के लेंस आँख से विभिन्न दूरियों की वस्तुओं पर ध्यान केन्द्रित करने में मदद करता है। समय के साथ लेंस अपनी पारदर्शिता खो देता है तथा अपारदर्शी हो जाता है। लेंस के धुंधलेपन को मोतियाबिंद कहा जाता है। अत: लेंस, रेटिना (दृष्टि पटल) को स्पष्ट चित्र नहीं भेज पाता जिससे वस्तुएं धुंधली या एक दम दिखाई नहीं देती हैं। वास्तव में मोतियाबिंद के समय आँखों की पुतलियों पर एक प्रोटीन की परत जम जाती है, जिससे दृष्टि पटल तक प्रकाश नहीं पहुँच पाता है।