Explanations:
पथ रेखायें (locus line):- ये रेखायें पतली तथा क्रमश: एक बड़े और छोटे रेखा खण्डों द्वारा खींची जाती है। प्रत्येक बड़ा रेखा-खण्ड 35 से 55mm लम्बाई और छोटा रेखा खण्ड 1.5 से 3 मिमी. लम्बाई के रखने चाहिये। दोनों प्रकार के रेखा खण्डों के लगभग 1.5 mm की समान दूरी रखनी चाहिये। दीर्घ अवरोध रेखा (long break line):- इन रेंखाओं को बीच के चित्र अनुसार पतली तथा बीच-बीच में स्वतंत्र हाथ से जिग-जैग बनाते है। जब किसी वस्तु के अधिक दूरी तक के लम्बे भाग को तोड़ा जाता है तो वहाँ पर इस रेखा का प्रयोग किया जाता है।