search
Q: Which of the following is the moral function of teachers leadership ? निम्नलिखित में से कौन सा शिक्षक नेतृत्व का नैतिक कार्य है? I. It relates to the shard system of values. I. यह मूल्यों की शार्ड प्रणाली से संबंधित है। II. The teacher leader's professional values of dealing with all the students judiciously irrespective of their backgrounds and abilities are his/her colleagues values as well. II. शिक्षक नेता के सभी छात्रों के साथ उनकी पृष्ठभूमि और क्षमताओं की परवाह किए बिना विवेकपूर्ण ढंग से व्यवहार करने के पेशेवर मूल्य उसके/उसकी सहयोगियों के मूल्य भी हैं।
  • A. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • B. Only II/केवल II
  • C. Both I and II/I तथा II दोनों
  • D. Only I/केवल I
Correct Answer: Option C - यह दोनों कथन (I),(II) शैक्षिक नेतृत्व के नैतिक कार्य को संदर्भित कर रहें है। शैक्षिक नेतृत्व का अर्थ शैक्षिक समूह में उसके नेता के शैक्षिक व्यवहारों के समन्वित रूप में लगाया जाता है। अत: शैक्षिक नेतृत्व का अर्थ व्यक्ति, या नेता के उस व्यवहार से होता है जो दूसरों का आदर्श हो, पथ प्रदर्शन करें, परामर्श प्रदान करें एवं समूह को स्वेच्छा पूर्वक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करे। यह मूल्यों की शार्द प्रणाली से सम्बन्धित हैं। इसमें शिक्षक नेता के व्यवसायिक मूल्य सभी छात्रों के साथ विवेकपूर्ण व्यवहार करने, उनकी पृष्ठभूमि, और क्षमताओं के बावजूद उनके सहयोगी मूल्य भी होते हैं।
C. यह दोनों कथन (I),(II) शैक्षिक नेतृत्व के नैतिक कार्य को संदर्भित कर रहें है। शैक्षिक नेतृत्व का अर्थ शैक्षिक समूह में उसके नेता के शैक्षिक व्यवहारों के समन्वित रूप में लगाया जाता है। अत: शैक्षिक नेतृत्व का अर्थ व्यक्ति, या नेता के उस व्यवहार से होता है जो दूसरों का आदर्श हो, पथ प्रदर्शन करें, परामर्श प्रदान करें एवं समूह को स्वेच्छा पूर्वक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करे। यह मूल्यों की शार्द प्रणाली से सम्बन्धित हैं। इसमें शिक्षक नेता के व्यवसायिक मूल्य सभी छात्रों के साथ विवेकपूर्ण व्यवहार करने, उनकी पृष्ठभूमि, और क्षमताओं के बावजूद उनके सहयोगी मूल्य भी होते हैं।

Explanations:

यह दोनों कथन (I),(II) शैक्षिक नेतृत्व के नैतिक कार्य को संदर्भित कर रहें है। शैक्षिक नेतृत्व का अर्थ शैक्षिक समूह में उसके नेता के शैक्षिक व्यवहारों के समन्वित रूप में लगाया जाता है। अत: शैक्षिक नेतृत्व का अर्थ व्यक्ति, या नेता के उस व्यवहार से होता है जो दूसरों का आदर्श हो, पथ प्रदर्शन करें, परामर्श प्रदान करें एवं समूह को स्वेच्छा पूर्वक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करे। यह मूल्यों की शार्द प्रणाली से सम्बन्धित हैं। इसमें शिक्षक नेता के व्यवसायिक मूल्य सभी छात्रों के साथ विवेकपूर्ण व्यवहार करने, उनकी पृष्ठभूमि, और क्षमताओं के बावजूद उनके सहयोगी मूल्य भी होते हैं।