Explanations:
माजुली ब्रह्मपुत्र नदी का सबसे बड़ा निवासित नदी द्वीप है। ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कैलाश पर्वत श्रेणी में मानसरोवर झील के निकट चेमायूँगडुंग हिमनद में है। इस नदी के बाँये तट की प्रमुख सहायक नदियाँ बूढ़ी दिहांग और धनसरी है, जबकि दाँये तट पर मिलने वाली महत्वपूर्ण सहायक नदियों में सुबनसिरी, कामेग, मानस व संकोश है। ब्रह्मपुत्र नदी बांग्लादेश में जमुना कहलाती है तथा अंत में यह नदी पद्मा के साथ मिलकर बंगाल की खाड़ी में जा गिरती है