Correct Answer:
Option D - बोलना और सुनना, भाषा सीखने का पहला चरण है। ध्वनि संकेतों को सुनना और पहचानना-बालक घर में तथा आस-पास के लोगों के मुख से विस्तृत ध्वनि संकेतों को सुनता है और उनकी पहचान करने लगता है। वह पहले ध्वनियों को पहचानता है, और फिर तत्समबन्धी अर्थों (वस्तु कार्य, विचार आदि) को भी जानने का प्रयत्न करता हैं। अत: कहा जा सकता है कि बोलना और सुनना भाषा सीखने का प्रथम चरण है।
D. बोलना और सुनना, भाषा सीखने का पहला चरण है। ध्वनि संकेतों को सुनना और पहचानना-बालक घर में तथा आस-पास के लोगों के मुख से विस्तृत ध्वनि संकेतों को सुनता है और उनकी पहचान करने लगता है। वह पहले ध्वनियों को पहचानता है, और फिर तत्समबन्धी अर्थों (वस्तु कार्य, विचार आदि) को भी जानने का प्रयत्न करता हैं। अत: कहा जा सकता है कि बोलना और सुनना भाषा सीखने का प्रथम चरण है।