search
Q: Which of the following is NOT the type of e-Governance? निम्नलिखित में से कौन-सा ई-गवर्नेंस का प्रकार नहीं है?
  • A. Government-to-Government (G2G) सरकार-से-सरकार (G2G)
  • B. Government-to-Citizen (G2C) सरकार-से-नागरिक (G2C)
  • C. Government-to-Citizen (G2B) सरकार-से-व्यवसाय(G2B)
  • D. Employee-to-Government (E2G) कर्मचारी-से-सरकार (E2G)
Correct Answer: Option D - ई-गवर्नेंस, का अर्थ है 'इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस'। यह सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों (जैसे वाइड एरिया नेटवर्क , इंटरनेट और मोबाइल कंप्यूटिंग) का उपयोग करता है। इसका मूल उद्देश्य राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय स्तर जैसे विभिन्न स्तरों पर सभी, यानी सरकार, नागरिकों, व्यवसायों आदि के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाना है। ई-गवर्नेंस अनिवार्य रूप से चार प्रकार के होते हैं - G2C (Government to Citizens), G2B (Government to Business) G2E (Government to Employees), G2G (Government to Government)जो ई-गवर्नेंस के व्यापक दायरे में डिजिटल इंटरैक्शन और सेवाओं के विभिन्न आयामों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
D. ई-गवर्नेंस, का अर्थ है 'इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस'। यह सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों (जैसे वाइड एरिया नेटवर्क , इंटरनेट और मोबाइल कंप्यूटिंग) का उपयोग करता है। इसका मूल उद्देश्य राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय स्तर जैसे विभिन्न स्तरों पर सभी, यानी सरकार, नागरिकों, व्यवसायों आदि के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाना है। ई-गवर्नेंस अनिवार्य रूप से चार प्रकार के होते हैं - G2C (Government to Citizens), G2B (Government to Business) G2E (Government to Employees), G2G (Government to Government)जो ई-गवर्नेंस के व्यापक दायरे में डिजिटल इंटरैक्शन और सेवाओं के विभिन्न आयामों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Explanations:

ई-गवर्नेंस, का अर्थ है 'इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस'। यह सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों (जैसे वाइड एरिया नेटवर्क , इंटरनेट और मोबाइल कंप्यूटिंग) का उपयोग करता है। इसका मूल उद्देश्य राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय स्तर जैसे विभिन्न स्तरों पर सभी, यानी सरकार, नागरिकों, व्यवसायों आदि के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाना है। ई-गवर्नेंस अनिवार्य रूप से चार प्रकार के होते हैं - G2C (Government to Citizens), G2B (Government to Business) G2E (Government to Employees), G2G (Government to Government)जो ई-गवर्नेंस के व्यापक दायरे में डिजिटल इंटरैक्शन और सेवाओं के विभिन्न आयामों का प्रतिनिधित्व करते हैं।