Explanations:
ठण्डे मौसम में कंक्रीटन कार्य के प्रभाव निम्नलिखित है - ■ सीमेन्ट के मंद कठोरीकरण के कारण जलयोजन की उष्मा घटती है। ■ जलयोजन की दर तापमान पर निर्भर करती है इसलिए शीत ऋतु में कंक्रीटिग करने पर इसकी जलयोजन की दर कम हो जाती है। ■ सुघट्य कंक्रीट का तापमान 0ºC से नीचे गिरने पर इसमें विद्यमान पानी जमने लगता है। ■ ठण्डे मौसम में कंक्रीट के कठोर होने में अधिक समय लगता है अत: इसकी फरमाबन्दी लम्बे समय तक बनाये रखनी पड़ती है।