Explanations:
अर्भक (Nymph) लार्वा का प्रकार नहीं है। निम्फ एक कीट का अपरिपक्व रुप है, जो बढ़ने पर बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करता है। जैसे ड्रैगनफ्लाई, टिड्डी। लार्वा चरण सक्रिय वृद्धि चरण है। यह किसी कीट के अंडे और प्यूपा चरण के बीच की अपरिपक्व अवस्था है जिसमें पूर्ण रूप से कायापलट होता है। यह अवस्था वयस्क अवस्था से मौलिक रूप से भिन्न होती है। कैटर पिलर (इल्ली) -पतंगों और तितलियों के लार्वा मैगट -घरेलू मक्खी का लार्वा।