Explanations:
विद्युत परिपथों में अत्यधिक लोड या लघु परिपथ की स्थिती में परिपथ की सुरक्षा के लिये फ्यूज का प्रयोग किया जाता है। इसे परिपथ के साथ श्रेणीक्रम में संयोजित किया जाता है। ■ फ्यूज स्वचालित रक्षी युक्ति (automatic protecting device) के साथ-साथ स्विचन युक्ति (switching device) का कार्य भी करता है; क्योंकि फ्यूज के लगाने से परिपथ पुन: पूर्ण हो जाता है। ■ फ्यूज में प्रयुक्त सामाग्री के रूप में लेड तथा टिन 63% का प्रयोग किया जाता है।