Explanations:
एक सेल का क्षमता परिवर्तन प्लेट के भार पर निर्भर नहीं करता है जबकि सेल में उपस्थित वैद्युत अपघट्य, प्लेटो की संख्या तथा प्लेटो के आकार पर निर्भर करता है। सेल दो प्रकार के होते है– 1. प्राथमिक सेल जैसे–वोल्टाइक सेल, लैक्लांशे सेल, शुष्क सेल आदि। 2. द्वितीयक सेल जैसे – लेड एसिड सेल, निकिल वैâडमियम सेल, लीथियम आयन सेल आदि।