Correct Answer:
Option C - आयोजन (Planning)–
प्रोजेक्ट की विभिन्न क्रियाओं का अनुक्रमण तथा एक दूसरे पर निर्भरता के अनुसार तार्किक (लॉजिक) तैयार करके उनको नेटववर्क द्वारा चित्रण करना आयोजन कहलाता है।
किसी भी योजना (Planning) के मूलभूत सिद्धान्तों में यह शामिल होना चाहिए कि योजना व्यापक हो।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसी परियोजना (Project) को उपलब्ध साधनों द्वारा निर्धारित समय के भीतर मितव्ययी ढंग से पूर्ण करने के लिये एक व्यावहारिक कार्यक्रम निर्धारित करना है।
भवन योजना को प्रभावित करने वाले कारक निम्न है-
1. स्थलाकृति (Topography)
2. जलवायु की स्थिति (Climatic condition)
3. दिक्विन्यास (Orientation)
4. भवन का प्रकार्य (function of the building)
5. भवन-अधिनियम (Building bye-laws)
C. आयोजन (Planning)–
प्रोजेक्ट की विभिन्न क्रियाओं का अनुक्रमण तथा एक दूसरे पर निर्भरता के अनुसार तार्किक (लॉजिक) तैयार करके उनको नेटववर्क द्वारा चित्रण करना आयोजन कहलाता है।
किसी भी योजना (Planning) के मूलभूत सिद्धान्तों में यह शामिल होना चाहिए कि योजना व्यापक हो।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसी परियोजना (Project) को उपलब्ध साधनों द्वारा निर्धारित समय के भीतर मितव्ययी ढंग से पूर्ण करने के लिये एक व्यावहारिक कार्यक्रम निर्धारित करना है।
भवन योजना को प्रभावित करने वाले कारक निम्न है-
1. स्थलाकृति (Topography)
2. जलवायु की स्थिति (Climatic condition)
3. दिक्विन्यास (Orientation)
4. भवन का प्रकार्य (function of the building)
5. भवन-अधिनियम (Building bye-laws)