Explanations:
खेल के सामूहिक खेल के चरण में (Group play) बच्चे साझा करना और अपनी पारी लेना जैसे सामाजिक कौशल सीखना शुरू कर देते है। बालकों का खेल एक स्वाभाविक (Spontaneous) क्रिया है जो आत्म-प्रेरित (Self Motivated) होती है। और आनन्द दायक भी होती है। यह बालक के जीवन में प्रसन्नता चंचलता उत्साह स्फुर्ति और स्वतंत्रता के भाव उत्पन्न करता है। सामूहिक खेल वे खेल है जिनमें तीन व अधिक बालक होते है तथा बालकों के खेल में सामूहिकता और सहयोग दिखाई देता है।