Explanations:
संविधान के भाग-20 के तहत अनुच्छेद-368 संविधान संशोधन की शक्ति व प्रक्रिया का विस्तृत प्रावधान करता है। अनुच्छेद-368 के तहत विभिन्न विषयों के संशोधन की प्रक्रिया में पर्याप्त भिन्नता है। ऐसे विषय जिनमें संशोधन करने के लिए विशेष बहुमत और राज्यों के अनुसमर्थन की आवश्यकता होती है निम्नवत हैं- अनुच्छेद- के तहत राष्ट्रपति का निर्वाचन अनुच्छेद-55 राष्ट्रपति निर्वाचन की प्रक्रिया, अनुच्छेद-162 राज्यों की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार, अनुच्छेद-241 संघ-राज्य क्षेत्रों के लिए उच्च न्यायालय भाग-5 अध्याय 4 के तहत संघ की न्यायपालिका भाग-6 अध्याय 5 के तहत राज्यों के उच्च न्यायालय, भाग-11 अध्याय-1 के तहत संघ राज्यों के मध्य विधायी विषय ; 7 वीं अनुसूची की किसी सूची में संशोधन ; संसद में राज्यों का प्रतिनिधित्व (चौथी अनुसूची) तथा स्वयं अनुच्छेद-368 में संशोधन। जबकि राज्य विधान परिषद की समाप्ति के लिए संवैधानिक संशोधन की आवश्यकता नहीं होती। अत: कथन 1, 2 और 3 सत्य है जबकि कथन 4 गलत है। अत: अभीष्ट उत्तर (d) होगा।