search
Q: Which of the following agencies releases the index of industrial production to measure industrial performance in India? भारत में औद्योगिक क्षेत्र की उपलब्धि को मापने के लिए निम्न में से कौन-सी संस्था औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक को जारी करती है?
  • A. The National Sample Survey Office (NSSO) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एन.एस.एस.ओ.)
  • B. The Reserve Bank of India (RBI) भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.)
  • C. The Central Statistics Office (CSO) केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सी.एस.ओ.)
  • D. The Indian Statistical Institute (ISI) भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आई.एस.आई.)
Correct Answer: Option C - केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) राष्ट्रीय सांख्यिकीय संगठन के दो स्कन्धों में से एक है जो देश में सांख्यिकीय कार्यकलापों का समन्वय करता है तथा सांख्यिकी मानकों का विकास और उसका अनुरक्षण करता है। इसके कार्यकलापों में राष्ट्रीय लेखा के संकलन औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का संकलन, उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण और आर्थिक गणना का आयोजन तथा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का संकलन भी शामिल है।
C. केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) राष्ट्रीय सांख्यिकीय संगठन के दो स्कन्धों में से एक है जो देश में सांख्यिकीय कार्यकलापों का समन्वय करता है तथा सांख्यिकी मानकों का विकास और उसका अनुरक्षण करता है। इसके कार्यकलापों में राष्ट्रीय लेखा के संकलन औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का संकलन, उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण और आर्थिक गणना का आयोजन तथा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का संकलन भी शामिल है।

Explanations:

केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) राष्ट्रीय सांख्यिकीय संगठन के दो स्कन्धों में से एक है जो देश में सांख्यिकीय कार्यकलापों का समन्वय करता है तथा सांख्यिकी मानकों का विकास और उसका अनुरक्षण करता है। इसके कार्यकलापों में राष्ट्रीय लेखा के संकलन औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का संकलन, उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण और आर्थिक गणना का आयोजन तथा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का संकलन भी शामिल है।