6
छह सहकर्मी, एक वृत्ताकार मेज के परितः मेंज के केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। अमृता, कविता के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठी हैं। मेगन, सबीना के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठी है। रोहन, कविता और अमृता दोनों के ठीक बगल में बैठा है। रोशेल, मेगन और सबीना दोनों के ठीक बगल में बैठा/है। निम्न में से कौन मेगन के दाईं ओर ठीक बगल में बैठा/बैठी है?