Explanations:
सीलन से बचाव की निम्नलिखित प्रचलित विधियाँ हैं : (i) सीलरोधी परत विधि। (ii) समाकलित सील रोधन विधि। (iii) सतही उपचार विधि (iv) गुनाइटीकरण विधि (v) खोखली दीवार विधि सतही उपचार विधि (Surface treatmnet method) : यह विधि दीवार की सतह से आने वाली सीलन को रोकने के लिए प्रयोग की जाती है। इस विधि में दीवार पर किसी जलपसारी पदार्थ का लेप कर दिया जाता है।