Explanations:
जून, 2025 में उत्तर प्रदेश का लखनऊ शहर जो अपने समृद्ध पकवानों के लिए मशहूर है, को आधिकारिक तौर पर यूनेस्को के क्रिएटिव सिटीज नेटवर्वâ (UCCN) में गैस्ट्रोनॉमी के शहर के रूप में शामिल किया गया है। वर्तमान में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद भारत का एकमात्र शहर है, जिसे (UCCN) के तहत ‘गैस्ट्रोनॉमी का शहर’ का दर्जा प्राप्त है।