search
Q: Which Act is not the landmark in the development of the Constitution during the British Rule?/ब्रिटिश शासन काल में संविधान के विकास में कौन-सा कानून ऐतिहासिक नहीं था?
  • A. The Regulating Act, 1773 रेग्युलेटिंग ऐक्ट, 1773
  • B. The Charter Act, 1833/चार्टर ऐक्ट, 1833
  • C. The Government of India Act, 1919 गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1919
  • D. The Protection of Civil Rights Act, 1955 प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ऐक्ट, 1955
Correct Answer: Option D - ब्रिटिश शासन काल में संविधान के विकास में रेग्युलेटिंग ऐक्ट, 1773, चार्टर ऐक्ट, 1833, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1919, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1935 आदि कानूनों ने योगदान दिया था, जबकि सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 भारत के स्वतंत्र होने के बाद अस्पृश्यता के प्रयोग एवं बढ़ावा देने या उससे संबंधित मामलों के कारण उत्पन्न किसी प्रकार के निर्योग्यता को दण्डित करने के उद्देश्य से बनाया गया था।
D. ब्रिटिश शासन काल में संविधान के विकास में रेग्युलेटिंग ऐक्ट, 1773, चार्टर ऐक्ट, 1833, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1919, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1935 आदि कानूनों ने योगदान दिया था, जबकि सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 भारत के स्वतंत्र होने के बाद अस्पृश्यता के प्रयोग एवं बढ़ावा देने या उससे संबंधित मामलों के कारण उत्पन्न किसी प्रकार के निर्योग्यता को दण्डित करने के उद्देश्य से बनाया गया था।

Explanations:

ब्रिटिश शासन काल में संविधान के विकास में रेग्युलेटिंग ऐक्ट, 1773, चार्टर ऐक्ट, 1833, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1919, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1935 आदि कानूनों ने योगदान दिया था, जबकि सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 भारत के स्वतंत्र होने के बाद अस्पृश्यता के प्रयोग एवं बढ़ावा देने या उससे संबंधित मामलों के कारण उत्पन्न किसी प्रकार के निर्योग्यता को दण्डित करने के उद्देश्य से बनाया गया था।