Explanations:
भोज एवं कार्ले की चैत्य गुफाएं लोनावाला महाराष्ट्र में स्थित हैं। लोनावाला भारतीय राज्य महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित एक पर्वतीय स्थल और नगर परिषद् है। लोनावाला में कार्ले की गुफाएं अत्यंत पुरातन एवं ऐतिहासिक गुफा है। इसका निर्माण ईसा से 160 वर्ष पूर्व का माना जाता है। कार्ले की गुफा भारत की विशालतम चैत्य गुफा का समावेश है।