Explanations:
पहली आर्थिक जनगणना 1977 में आरंभ की गई थी दूसरी आर्थिक जनगणना 1980 एवं तीसरी आर्थिक जनगणना 1990 में संचालित की गई थी। आर्थिक जनगणना- भारत की भौगोलिक सीमाओं के भीतर स्थित सभी प्रतिष्ठानो का संपूर्ण विवरण है। आर्थिक जनगणना देश के सभी प्रतिष्ठानों के विभिन्न संचालनगण एवं संरचनागत परिवर्ती कारकों पर भिन्न-भिन्न प्रकार की सूचनाँए उपलब्ध कराती है।