Explanations:
जब प्रयोग किये गये बोल्ट पर प्रतिवर्ती प्रतिबल (Reversal Stress) आता है तो उपयुक्त बोल्ट उच्च सामर्थ्य बोल्ट (High Strength Bolt) होता है। काला बोल्ट (Black bolt)– काले बोल्ट ग्रेड 4.6 के मृदु स्टील के बने होते हैं जो पर्याप्त सामथ्र्य रखते हैं तथा उनकी तन्यता अच्छी होती है। टर्न्ड और फिटेड बोल्ट (Turned and fitted bolt)– यह ग्रेड 4.6 से ग्रेड 8.8 तक उपलब्ध होता है। इसका सैन्क एक समान होता है। इसको छिद्र में डालकर बॉक्स स्पैनर्स द्वारा टाइट किया जाता है।