Explanations:
सन् 1808 में, जॉन डॉल्टन ने एक ही तत्व के परमाणुओं की विशिष्टता, सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान और रासायनिक संयोजन के नियमों जैसे सिद्धान्तों व वर्णन करते हुए ‘ए न्यू सिस्टम ऑफ केमिकल फिलॉसफी’ शीर्षक से एक पत्र प्रकाशित किया था। ∎ जॉन डॉल्टन ने परमाणु सिद्धान्त को आगे बढ़ाया, जिसमें निम्नलिखित दो नियम (i) द्रव्यमान संरक्षण का नियम तथा (ii) स्थिर अनुपात। निश्चित अनुपात का नियम, की व्याख्या के रूप में कार्य किया।