Correct Answer:
Option B - प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है जो विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार या सेवा क्षेत्र में गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रूपए तक के ऋण प्रदान करती है। इसका आरंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 अप्रैल 2015 को किया गया था। इस योजना के तहत लाभ को तीन श्रेणियों मे शिशु (`50,000तक), किशोर (`50,000 से 5 लाख) तथा तरूण (`5,00,000 से `10,00,000 तक) के रूप मे वर्गीकृत किया गया है।
B. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है जो विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार या सेवा क्षेत्र में गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रूपए तक के ऋण प्रदान करती है। इसका आरंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 अप्रैल 2015 को किया गया था। इस योजना के तहत लाभ को तीन श्रेणियों मे शिशु (`50,000तक), किशोर (`50,000 से 5 लाख) तथा तरूण (`5,00,000 से `10,00,000 तक) के रूप मे वर्गीकृत किया गया है।