search
Q: When a process is in the "Ready" state, what does it mean?
  • A. The process is ready to execute but is waiting for the CPU to be allocated/ प्रक्रिया निष्पादित होने के लिए रेडी है, लेकिन सी पी यू आवंटित होने की प्रतीक्षा कर रही है
  • B. The process is currently executing on the CPU प्रक्रिया वर्तमान में सी पी यू पर निष्पादित हो रही है
  • C. The process has completed execution and is terminated /प्रक्रिया ने निष्पादन पूरा कर लिया है और समाप्त हो गई है
  • D. The process is waiting for an external event, like I/O completion/प्रक्रिया किसी बाहरी घटना, जैसे I/O पूर्णता, की प्रतीक्षा कर रही है
  • E. None of the above/उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option A - किसी भी प्रक्रिया (Process) का जीवनकाल विभिन्न अवस्थाओं (States) से होकर गुजरता है। उनमें से एक है ‘‘Ready’’ स्थिति। जब कोई प्रक्रिया "Ready" अवस्था में होती है, तो इसका अर्थ होता है:- • वह प्रक्रिया पूरी तरह तैयार है CPU पर चलने के लिए। • उसके पास आवश्यक संसाधन (Resources) हैं। • लेकिन उसे अभी CPU नहीं मिला है, वह बस CPU के उपलब्ध होने का इंतजार कर रही है। इस स्थिति में प्रक्रिया Ready Queue में होती है और जैसे CPU खाली होता है शे ड्यूलर उसे CPU पर निष्पादन के लिए भेज देता है।
A. किसी भी प्रक्रिया (Process) का जीवनकाल विभिन्न अवस्थाओं (States) से होकर गुजरता है। उनमें से एक है ‘‘Ready’’ स्थिति। जब कोई प्रक्रिया "Ready" अवस्था में होती है, तो इसका अर्थ होता है:- • वह प्रक्रिया पूरी तरह तैयार है CPU पर चलने के लिए। • उसके पास आवश्यक संसाधन (Resources) हैं। • लेकिन उसे अभी CPU नहीं मिला है, वह बस CPU के उपलब्ध होने का इंतजार कर रही है। इस स्थिति में प्रक्रिया Ready Queue में होती है और जैसे CPU खाली होता है शे ड्यूलर उसे CPU पर निष्पादन के लिए भेज देता है।

Explanations:

किसी भी प्रक्रिया (Process) का जीवनकाल विभिन्न अवस्थाओं (States) से होकर गुजरता है। उनमें से एक है ‘‘Ready’’ स्थिति। जब कोई प्रक्रिया "Ready" अवस्था में होती है, तो इसका अर्थ होता है:- • वह प्रक्रिया पूरी तरह तैयार है CPU पर चलने के लिए। • उसके पास आवश्यक संसाधन (Resources) हैं। • लेकिन उसे अभी CPU नहीं मिला है, वह बस CPU के उपलब्ध होने का इंतजार कर रही है। इस स्थिति में प्रक्रिया Ready Queue में होती है और जैसे CPU खाली होता है शे ड्यूलर उसे CPU पर निष्पादन के लिए भेज देता है।