Explanations:
द्वितीय पंचवर्षीय योजना की अवधि 1956 से 1961 के मध्य थी। यह योजना पी.सी. महालनोबिस मॉडल पर आधारित थी। • योजना अवकाश (छुट्टी) की अवधि 1966 से 1969 तक थी। इस तीन वर्षों में कोई भी पंचवर्षीय योजना नहीं बनायी गयी थी। बल्कि प्रत्येक वर्ष एक वर्षीय योजना बनायी गयी थी। योजना अवकाश का कारण भारत-पाकिस्तान युद्ध एवं तृतीय पंचवर्षीय योजना की विफलता थी। • जब केन्द्र मेेंं मोरारजी देसाई सरकार सत्ता मे आयी तो उसने पांचवीं पंचवर्षीय योजना को 1978 में समाप्त कर दिया और इसके स्थान पर एक ‘वार्षिक प्लान’ बनाया जिसे ‘रोलिंग प्लान’ कहा गया।