Explanations:
सीखना प्रक्रिया के विभिन्न चरण प्रसार शिक्षण को नियन्त्रित करते हैं। इन्हें प्रसार शिक्षण के चरण भी कहा जाता है। ये चरण मनोवैज्ञानिक ढंग से सीखने वाले को प्रभावित करते हैं तथा सीखने की प्रक्रिया क्रमश: चलती रहती है। इन चरणों में ध्यानाकर्षण, अभिरुचि, आकांक्षा, विश्वास, जानकारी, क्रिया, पद्धति तथा शिक्षण साधना का चयन इसी के अनुरूप होता है।