search
Q: What is the purpose of learning social science at the Primary school level? I. To acquaint the students with their geographical, social and cultural environment. II. Helping the student to become antisocial in the society. प्राथमिक विद्यालय स्तर पर सामाजिक विज्ञान सीखने का उद्देश्य क्या है? I. छात्र को उनके भौगोलिक सामाजिक और सांस्कृतिक वातवरण से परिचित कराना। II. छात्र को समाज में असामाजिक होने में मदद करना।
  • A. Only I/केवल I
  • B. Both I and II/I तथा II दोनों
  • C. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • D. Only II//केवल II
Correct Answer: Option A - प्राथमिक विद्यालय स्तर पर सामाजिक विज्ञान सीखने का उद्देश्य छात्रों को अपने सामाजिक वातावरण मेें संबोधित कराना है, जिसमें परिवार, समुदाय, राज्य तथा राष्ट्र निहित है। सामाजिक अध्ययन के द्वारा छात्रों में सामाजिकता की भावना का उचित विकास किया जा सकता है। अत: छात्रों को उनके भौगोलिक सामाजिक और सांस्कृतिक वातावरण से परिचित कराना प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान सीखने के उद्देश्यों में शामिल होता है।
A. प्राथमिक विद्यालय स्तर पर सामाजिक विज्ञान सीखने का उद्देश्य छात्रों को अपने सामाजिक वातावरण मेें संबोधित कराना है, जिसमें परिवार, समुदाय, राज्य तथा राष्ट्र निहित है। सामाजिक अध्ययन के द्वारा छात्रों में सामाजिकता की भावना का उचित विकास किया जा सकता है। अत: छात्रों को उनके भौगोलिक सामाजिक और सांस्कृतिक वातावरण से परिचित कराना प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान सीखने के उद्देश्यों में शामिल होता है।

Explanations:

प्राथमिक विद्यालय स्तर पर सामाजिक विज्ञान सीखने का उद्देश्य छात्रों को अपने सामाजिक वातावरण मेें संबोधित कराना है, जिसमें परिवार, समुदाय, राज्य तथा राष्ट्र निहित है। सामाजिक अध्ययन के द्वारा छात्रों में सामाजिकता की भावना का उचित विकास किया जा सकता है। अत: छात्रों को उनके भौगोलिक सामाजिक और सांस्कृतिक वातावरण से परिचित कराना प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान सीखने के उद्देश्यों में शामिल होता है।