Correct Answer:
Option A - काला मोतियाबिंद को ग्लूकोमा या काला मोतिया भी कहा जाता है। काला मोतियाबिंद आँखों में होने वाली एक गंभीर समस्या है। हमारी आँखों में आप्टिक नर्व होती है, जो किसी भी वस्तु का चित्र हमारे मस्तिष्क तक पहुँचाती हैं। ग्लूकोमा के दौरान हमारी आँखों पर अत्यधिक दबाव पड़ता है। लगातार बढ़ते दबाव के कारण हमारी आप्टिक नर्व नष्ट हो सकती है। इस दबाव को इंट्रा-आक्युलर प्रेशर कहते हैं। यदि आप्टिक नर्व और आँखों के अन्य भागों पर पड़ने वाले इस दबाव को यदि समय रहते नहीं नियंत्रित किया जाता है, तो व्यक्ति अंधा हो जाता है।
A. काला मोतियाबिंद को ग्लूकोमा या काला मोतिया भी कहा जाता है। काला मोतियाबिंद आँखों में होने वाली एक गंभीर समस्या है। हमारी आँखों में आप्टिक नर्व होती है, जो किसी भी वस्तु का चित्र हमारे मस्तिष्क तक पहुँचाती हैं। ग्लूकोमा के दौरान हमारी आँखों पर अत्यधिक दबाव पड़ता है। लगातार बढ़ते दबाव के कारण हमारी आप्टिक नर्व नष्ट हो सकती है। इस दबाव को इंट्रा-आक्युलर प्रेशर कहते हैं। यदि आप्टिक नर्व और आँखों के अन्य भागों पर पड़ने वाले इस दबाव को यदि समय रहते नहीं नियंत्रित किया जाता है, तो व्यक्ति अंधा हो जाता है।