Explanations:
सभी स्वस्थ शिशुओं में से आधे से ज्यादा को जन्म के पहले हफ्ते में पीलिया (जॉन्डिस) होता है। समय से पहले जन्में शिशुओं में यह और भी ज्यादा आम है। यह शिशुओं में तब होता है जब शिशु के शरीर में प्राकृतिक रसायन पित्तरंजक (बिलीरूबिन) बहुत ज्यादा मात्रा में बनने लगता हैं। यह आमतौर पर जन्म के दो या तीन दिन बाद दिखाई देता हैं। इसका पता शिशु के शरीर के पीले रंग की उपस्थिति से पता चलता हैं। यह उतनी बड़ी बिमारी नहीं होती परन्तु सही समय पर इलाज न कराने पर यह मस्तिष्क तक पहुँचकर नुकसान पहुँचाने लगता है। जब शिशु दो हफ्ते का होता है तब तक यह सही हो जाता है। अत: I तथा II दोनों कथन सही है।