Explanations:
राज्यसभा के समान विधान परिषद एक सतत् सदन है, अर्थात यह एक स्थायी निकाय है। जिसका विघटन नहीं होता। विधान परिषद के एक सदस्य (Member of Legislative Council -MLC) का कार्यकाल ६ वर्ष का होता हैं, जिसमें एक तिहाई सदस्य हर दो वर्ष में सेवानिवृत्त होते है।