Correct Answer:
Option A - विश्व का चौथा और एशिया का सबसे बड़ा जल विद्युत बहुउद्देशीय बाँध टिहरी की परिकल्पना सन् 1949 ई. में की गयी थी। सन् 1978 ई. से टिहरी बाँध का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है। इस बाँध से 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। यह बाँध टिहरी में भागीरथी नदी के जल प्रवाह क्षेत्र में बनाया गया है। टिहरी में बनाये जाने के कारण ही एशिया में सर्वाधिक ऊँचाई पर बनने वाले इस विशाल बाँध का नाम ‘टिहरी बाँध’ रखा गया है।
A. विश्व का चौथा और एशिया का सबसे बड़ा जल विद्युत बहुउद्देशीय बाँध टिहरी की परिकल्पना सन् 1949 ई. में की गयी थी। सन् 1978 ई. से टिहरी बाँध का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है। इस बाँध से 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। यह बाँध टिहरी में भागीरथी नदी के जल प्रवाह क्षेत्र में बनाया गया है। टिहरी में बनाये जाने के कारण ही एशिया में सर्वाधिक ऊँचाई पर बनने वाले इस विशाल बाँध का नाम ‘टिहरी बाँध’ रखा गया है।